vlookup इस्तेमाल करने का आसान तरीका Part 1
What is Vlookup?
Excel VLOOKUP Function. Summary. VLOOKUP is an Excel function to lookup and retrieve data from a specific column in table. VLOOKUP supports approximate and exact matching, and wildcards (* ?) for partial matches. The "V" stands for "vertical".
सरल तरीका vlookup इस्तेमाल करने का
आप Vlookup फंक्शन का इस्तेमाल किसी MS-Excel डाटा में पहले कॉलम को ढूंढने के लिए कर सकते हैं, और यह आपको उसी रॉ सेल्स में लिखे वैल्यू को दर्शा देगा। उदाहरण के लिए: आपके पास कुछ प्रोडक्ट्स की लिस्ट और उनकी रेट व उनके सप्लायर है, और अगर आपको उनमें से कुछ प्रोडक्ट्स के सप्लायर और उनकी रेट को किसी दूसरी लिस्ट में ढालना है जहाँ सिर्फ उन प्रोडक्ट्स के नाम हैं तो आपके लिए इसे करने का सबसे आसान रास्ता है Vlookup फंक्शन का इस्तेमाल करना।
फंक्शन का स्वरुप
VLOOKUP(lookup_value, table_array, col_index_num, [range_lookup])
Vlookup फंक्शन का इस्तेमाल करना।
आपको उस सेल पर आना होगा जहाँ पर आपको सर्च की हुई वैल्यू को डालना है या लिखना है। उसके बाद इन्सर्ट फंक्शन पर क्लिक करना है (चित्र अनुसार), फिर Search for a function में Vlookup टाइप करके OK बटन पर क्लिक करना होगा।उसके बाद निन्म कदम को फॉलो करना होगा।
सबसे पहेले इस टेबल को बनाये
अब mouse को D3 में रखे
और फार्मूला टाइप करे
फार्मूला टाइप करने के बाद enter press करे
अब mouse को C4 में रखे
अब data में जाकर data validation आप्शन पर क्लिक करे
लास्ट में ok पर क्लिक करे
-----------------------X-----------------X------------------X----------------X-------------------------------
text फाइल में सबकुछ समझाना या समझना आसान नहीं होता और डिटेल्स में समझने के लिए video देखे अगर आप सभी को हमारी महेनत पसंद आये तो
Youtube subscribe करे और Bell icon पर जरुर जरुर क्लिक करे . जिससे हमें और ब्लॉग लिखने और विडिओ बनाने का होसला मिले . आप सबका प्यार ही हमारी कलम हे |
धनियवाद
cupdeal
धनियवाद
cupdeal
No comments:
Post a Comment